
मंडी : जूनियर आफिस असिस्टेंट (जेओए) की परीक्षा का प्रश्नपत्र मंडी जिले के डडौर स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान के अधीक्षक व उप अधीक्षक ने दो घंटे पहले ही लीक कर दिया था। परीक्षा में उप अधीक्षक खुद परीक्षार्थी था। उसकी ड्यूटी 24 अप्रैल को डडौर के शिक्षण संस्थान में लगी थी। उसकी खुद की परीक्षा जोगेंद्रनगर के एक केंद्र में थी। डडौर के शिक्षण संस्थान में उसने परीक्षा अधीक्षक के साथ मिलीभगत कर सुबह 8:20 बजे ही प्रश्नपत्र खुलवा दिया था। प्रश्नपत्र खोलने के लिए अधीक्षक व उप अधीक्षक ने लिफाफे के बाहर हस्ताक्षर किए थे। अधीक्षक व उप अधीक्षक दोनों डडौर के निजी शिक्षण संस्थान के कर्मचारी हैं।
अपनी जगह ड्यूटी पर किसी दूसरे व्यक्ति को लगा प्रश्नपत्र का लिफाफा खोलने के बाद उप अधीक्षक परीक्षा देने खुद जोगेंद्रनगर चला गया। बाद में अधीक्षक ने वाट्सएप पर उसे प्रश्नपत्र भेज दिया। उप अधीक्षक की जोगेंद्रनगर के परीक्षा केंद्र में हाजिरी लगी है। प्रश्नपत्र उसने परीक्षा केंद्र में हल किया या कहीं बाहर पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है।
आरोपित ने अपने दो परिचितों को भी प्रश्नपत्र दो घंटे पहले ही वाट्सएप के माध्यम से मोबाइल फोन पर भेज दिया था। उसकी परिचित धर्मशाला की रहने वाली बताई जा रही है। उसका परीक्षा केंद्र भी जोगेंद्रनगर था। कुल्लू व ऊना में भी प्रश्नपत्र वाट्सएप किया था। इसकी वजह से पैसे का कितना लेनदेन हुआ है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। अधीक्षक, उप अधीक्षक व युवती के विरुद्ध थाना बल्ह में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। तीनों के मोबाइल फोन कब्जे में लिए गए हैं। उनकी फारेंसिक विशेषज्ञों से जांच करवाई जा रही है।
अपनी जगह ड्यूटी पर किसी दूसरे व्यक्ति को लगा प्रश्नपत्र का लिफाफा खोलने के बाद उप अधीक्षक परीक्षा देने खुद जोगेंद्रनगर चला गया। बाद में अधीक्षक ने वाट्सएप पर उसे प्रश्नपत्र भेज दिया। उप अधीक्षक की जोगेंद्रनगर के परीक्षा केंद्र में हाजिरी लगी है। प्रश्नपत्र उसने परीक्षा केंद्र में हल किया या कहीं बाहर पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है।
आरोपित ने अपने दो परिचितों को भी प्रश्नपत्र दो घंटे पहले ही वाट्सएप के माध्यम से मोबाइल फोन पर भेज दिया था। उसकी परिचित धर्मशाला की रहने वाली बताई जा रही है। उसका परीक्षा केंद्र भी जोगेंद्रनगर था। कुल्लू व ऊना में भी प्रश्नपत्र वाट्सएप किया था। इसकी वजह से पैसे का कितना लेनदेन हुआ है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। अधीक्षक, उप अधीक्षक व युवती के विरुद्ध थाना बल्ह में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। तीनों के मोबाइल फोन कब्जे में लिए गए हैं। उनकी फारेंसिक विशेषज्ञों से जांच करवाई जा रही है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।