
कुल्लू के मनीकरन में चलती बस में लगी आग.. गनीमत यह रही कि किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ.. हालांकि बस में सवार यात्री सुरिक्षत बताए जा रहे हैं, लेकिन बस में लगी आग बेकाबू है, जिस कारण दोनों ओर जाम की स्थिति भी बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के वाहन भी जिला मुख्यालय से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बस भुंतर से अपने गंतव्य की तरफ रवाना हुई थी। गनीमत यह भी रही की करीब सवा दो बजे हुए इस हादसे में बस घटनास्थल पर रुकी हुई थी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।