हिमाचल प्रदेश: सरकार ने बदले आदेश, अब तीन घंटे ही दी जाएगी कर्फ्यू में ढील
March 27th, 2020 | Post by :- | 225 Views

हिमाचल प्रदेश में अब कर्फ्यू में तीन घंटे ही ढील दी जाएगी। समय का निर्धारण संबंधित जिलों के डीसी करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि सभी जिलों के डीसी से आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर प्रदेश की स्थिति का जायज़ा लिया। कर्फ्यू की अवधि में आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए अब रोज़ाना सिर्फ तीन घंटे की छूट दी जाएगी। बीते दिन गुरुवार को प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू में आधे दिन की ढील देने के आदेश जारी किए थे। आज पूरे प्रदेश में सुबह सात से एक बजे तक राशन और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर खरीदारी की गई। दोपहर बाद सरकार ने नए आदेश जारी कर दिए।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।