
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सोमवार को 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। हिमाचल के हमीरपुर जिले के अथर्व ने टॉप किया है।
10वीं कक्षा में 1 लाख 11 हज़ार 977 बच्चों ने परीक्षा दी थी। पहले तीन स्थानों पर लड़कों ने बाजी मारी है। हमीरपुर के अथर्व ने टॉप किया है। अथर्व ने 700 में से 691 अंक हासिल किए हैं।
जानकारी के अनुसार, इससे पहले, 22 अप्रैल को 12वीं का परीक्षा परिणाम बोर्ड घोषित कर चुका है। गौरतलब है कि बीते साल 2017 में 1 लाख 9 हज़ार 782 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 68 हज़ार 946 छात्र पास हुए थे, जबकि 15 हजार 241 छात्रों को कम्पार्टमेंट आई थी। बीते साल दसवीं का परिणाम 63.39 फ़ीसदी रहा था। हिमाचल बोर्ड के 10वीं के नतीजे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट द्धश्चड्ढशह्यद्ग.शह्म्द्द पर चेक कर सकते हैं। 1980 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का संचालन किया गया था।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।