
हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ न , 8 जनवरी को ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के आह्वान पर रखी गई हड़ताल से किनारा कर लिया है। ऐसे में हिमाचल में इसका असर नहीं होगा और बुधवार को निजी बसों की सेवायें जारी रहेंगी।
हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर ने कहा है कि 8 जनवरी की प्रस्तावित हड़ताल से निजी बस ओपरेटर संघ का कोई लेना देना नहीं है और हिमाचल प्रदेश में निजी बसें चलती रहेंगी। बसें चलाने के लिये सभी जिला एवं उपमण्डल स्तरीय यूनियन को आदेश दे दिये गये हैं कि 8 जनवरी की हड़ताल से कोई सरोकार न रखे और अपनी सेवाये जारी रखें। कई और राज्यों से भी बंद से किनारे की खबरें आ रही हैं, ऐसे में यह बंद विफल होता दिखाई दे रहा है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।