
चंबा : हिमाचल प्रदेश में आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही है। अब प्रदेश के चंबा जिले में छतराड़ी गांव के एक मकान में आग लग गई। बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी उस समय घर को कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। आग लगने से तीन मंजिला स्लेट पोश मकान के पांच कमरे जलकर राख हो गए। नायब तहसीलदार धरवाला हंसराज रावत ने अग्निकांड की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद राजस्व विभाग की टीम मौके पर रवाना हो गई है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।