
शिमला : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग में कम्प्यूटर प्रोग्रामर के पदों को भरने के लिए आयोजित स्क्रीनिंग टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। यह स्क्रीनिंग टैस्ट बीते 26 अगस्त को आयोजित हुआ था। परिणाम घोषित कर उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर व अन्य जानकारी आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। उत्तीर्ण हुए 6 उम्मीदवार अब पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए क्वालीफाई हुए हैं। पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर 26821001, 26821046, 26821047, 26821059, 26821071 व 26821078 हैं। यह जानकारी आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रत्तन ने दी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।