HPTSB : 76 परीक्षार्थी 6 माह व एक परीक्षार्थी एक साल नहीं दे पाएगा परीक्षा #
March 18th, 2023 | Post by :- | 78 Views

धर्मशाला : तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई बहुतकनीकी सेमैस्टर परीक्षाओं में नकल करते पकड़े गए 77 परीक्षार्थियों में से एक भी परीक्षार्थी दोषमुक्त नहीं हुआ है। नकल के मामलों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी द्वारा दी गई रिपोर्ट में सभी 77 परीक्षार्थी नकल करने के दोषी पाए गए हैं। इन 77 परीक्षार्थियों में से 76 परीक्षार्थी 6 माह तथा एक परीक्षार्थी एक साल तक परीक्षा देने के लिए अयोगय घोषित हो गया है।

जानकारी के मुताबिक बहुतकनीकी सेमैस्टर परीक्षाएं 12 जनवरी से फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह तक 26 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई हैं। इन परीक्षाओं में 77 परीक्षार्थियों पर नकल करने का आरोप था। नकल करने के आरोपी 77 परीक्षार्थियों को जब तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने कुछ दिन पहले अपना पक्ष रखने के लिए कार्यालय बुलाया था तो केवल 59 परीक्षार्थियों ने ही अपना पक्ष रखा था। अनुपस्थित रहे परीक्षार्थियों को पहले ही बोर्ड ने आयोग्य घोषित कर दिया। अब जिन 59 परीक्षार्थियों ने अपना पक्ष रखा, उनके जबाव से भी कमेटी संतुष्ट नहीं हो पाई है। नकल करने के दोषी पाए जाने के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए अयोगय घोषित कर दिया गया है।

तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि बहुतकनीकी सेमैस्टर परीक्षाओं में 77 परीक्षार्थियों पर नकल का आरोप था। कमेटी द्वारा की गई जांच में एक भी परीक्षार्थी दोषमुक्त नहीं हुआ है। जिस कारण 76 परीक्षार्थी 6 मास तथा एक परीक्षार्थी एक साल तक परीक्षा देने के लिए अयोग्य घोषित किया गया।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।