HPU : बीएड प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 52 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
June 20th, 2023 | Post by :- | 375 Views

शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। मंगलवार को एडमिट कार्ड जारी संबंधित पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। अब उम्मीदवार अपने-अपने एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। आगामी 1 जुलाई को होने वाली बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 52 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। ये परीक्षा केंद्र अम्ब (ऊना), बिलासपुर, चम्बा, धर्मशाला, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, नाहन, पालमपुर, रामपुर, शिमला, सुंदरनगर, सोलन व ऊना में बनाए गए हैं।

8000 सीटों के लिए आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) और सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) के अधीन बीएड काॅलेजों में दाखिले के लिए बीएड की यह संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के शिक्षा विभाग व काॅलेज ऑफ एजुकेशन धर्मशाला सहित प्रदेश के 73 निजी बीएड काॅलेजों में मौजूद 8000 सीटों के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित होनी है। इस प्रवेश परीक्षा में 22204 उम्मीदवार बैठेंगे।  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो जेएस नेगी ने बताया कि बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

100 रुपए फीस देकर 3 जुलाई तक परीक्षा फार्म में गलतियां ठीक करवा सकेंगे उम्मीदवार
बीएड की प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में संबंधित शाखा में जाकर 100 रुपए फीस देकर 3 जुलाई तक परीक्षा फार्म में गलतियां ठीक करवा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के बाद 3 जुलाई तक तय समयावधि में उम्मीदवार परीक्षा फार्म नाम व कैटेगरी आदि संबंधित गलतियां ठीक करवा सकेंगे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।