
मंडी : मंडी से सरकाघाट वाया दुर्गापुर जा रही एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें लगभग 15 लोग सफर कर रहे थे। इस हादसे में बस में सवार एक वृद्ध महिला की मृत्यु हुई है। हादसा गाहर पंचायत के झीड़ गांव के पास हुआ बताया जा रहा है।
हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। वहीं सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा तथा घायलों को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा हादसे के कारणों को लेकर छानबीन शुरू कर दी गई है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की हादसे की पुष्टि की है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।