
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को ताजा हिमपात हुआ है. बर्फबारी के वजह से सड़कों पर सफेद चादर बिछी है. इस वजह से ऊंचाई वाले इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ है.
शिमला के नारकंडा में गुरुवार सुबह बड़ बस हादसा बच गया. शिमला से 70 किमी दूर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सड़क पर फिसल गई और हाईवे किनारे पैराफीट से टकरा गई
शिमला के नारकंडा में हादसा. शिमला के नारकंडा में हादसा.
धर्मशाला से ज्यूरी जा रही थी
जानकारी के अनुनसार, गुरुवार सुबह एचआरटीसी की एक बस धर्मशाला से शिमला के रामपुर के ज्यूरी जा रही थी. इस दौरान नारकंडा में सड़क पर बर्फ के चलते बस स्किड होकर हाईवे किनारे पैराफिट से टकरा गई. हादसे में सभी सवारियां सुरक्षित है और किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।