Mandi: पीपलू गांव में कीचड़ में फिसल गई एचआरटीसी की बस, खाई में गिरने से बाल-बाल बची, ऐसे टला हादसा #news4
July 1st, 2022 | Post by :- | 154 Views

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सराज क्षेत्र के सराची से मंडी जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) की बस चैलचौक के समीप पीपलू गांव में कीचड़ के कारण सड़क पर फिसल कर खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। इसमें 15 के करीब यात्री सवार थे। बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। बस का आगे वाला एक साइड का हिस्सा सड़क से बाहर चला गया, लेकिन बस चालक ने स्टेयरिंग से नियंत्रण नहीं खोया और बस को खाई में जाने से बचा लिया।

उधर, इस हादसे के कारण मंडी-चैलचौक सड़क पर करीब तीन घंटे जाम लगा रहा। पथ परिवहन निगम के मंडी स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक गोपाल शर्मा ने बताया कि सराची-मंडी बस पीपलू के पास कीचड़ में फिसल कर अनियंत्रित हो गई। इसमें चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला। उन्होंने बताया कि बस की अगली साइड सड़क से बाहर निकलने के कारण इसे सड़क में लाने को समय लगा, जिससे सड़क में जाम लग गया। बता दें कि आजकल बग्गी-चैलचौक सड़क को डबललेन करने का कार्य चला हुआ है। बारिश के कारण सड़क में कीचड़ हो गया था।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।