चम्बा-सनवाल मार्ग पर दलदल में फंसी HRTC बस, 45 यात्री थे सवार
July 31st, 2023 | Post by :- | 32 Views

तीसा : जिले के चम्बा-सनवाल मार्ग पर जुकयाणी के पास एक एचआरटीसी बस दलदल में फंस गई। चालक ने बस को दलदल से निकालने का प्रयास किया तो निचली तरफ सड़क धंसने लगी। बस में 45 यात्री सवार थे। सड़क धंसने के कारण बस एक तरफ झुकने लगी। इस कारण बस में चीखोपुकार मच गई। चालक ने बस को बंद कर यात्रियों को सावधानी से एक-एक कर उतरने के लिए कहा। सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए, जिसके बाद सभी लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

बस के दलदल में फंसने के बाद चम्बा-सनवाल मार्ग आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद हो गया। जुकयाणी घारे के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। जानकारी मिलते ही लोक निर्माण विभाग की टीम मशीनरी के साथ मौके  पर पहुंची, जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर बस को बाहर निकाला गया।  इसके बाद मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हुई।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।