
स्वारघाट : वीरवार दोपहर बीडीओ कार्यालय स्वारघाट के शौचालय पर सफेदे का एक भारी भरकम पेड़ गिर गया। सड़क किनारे खड़े जड़ से उखड़े इस सफेदे के पेड़ ने अपनी चपेट में कार्यालय कर्मचारी की 1 बाइक, शौचालय टंकी तथा मोबाईल टावर को अपनी चपेट में ले लिया। बीडीओ ब्लॉक के कर्मचारी कार्यालय में जब काम कर रहे थे तो अचानक एक जोर के धमाके की आवाज आई और बाहर निकल कर देखा तो एक सफेदे का बड़ा पेड़ शौचालय पर गिरा पड़ा था। गनीमत यह रही कि सफेदे का यह पेड़ शौचालय पर ही गिरा यदि इसकी थोड़ी सी भी दिशा बदलती तो यह कई लोगों को अपनी चपेट में ले सकता था। सफेदे के पेड़ से शौचालय के छत पर रखी पानी की टंकी, बिजली के खंभे, कार्यालय समीप खड़ी बाइक तथा मोबाईल टावर को क्षति पहुंची है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।