सुंदरनगर : कांगू में शिव मंदिर के पास जंगल में मिला मानव कंकाल, पुलिस जांच में जुटी
February 27th, 2023 | Post by :- | 79 Views

डैहर : सुंदरनगर उपमंडल में चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 पर कांगू में शिव मंदिर के साथ लगते जंगल में रविवार को एक मानव कंकाल के मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सलापड़ पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई अनिल कटोच टीम सहित मौके पर पहुंचे शिव मंदिर के नीचे जंगल में पीपल के पेड़ के पास पड़े मानव कंकाल को कब्जे में लिया। वहीं सूचना मिलने पर सुंदरनगर पुलिस थाना से डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार सहित एसएचओ भरत भूषण भी मौके पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। कंकाल के साथ कुछ कपड़े व जैकेट बरामद हुए हैं। पुलिस ने कंकाल को सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचा दिया है। पुलिस द्वारा मामले में सड़क के साथ जंगल की तरफ सर्च अभियान चलाते हुए साक्ष्य ढूंढे गए। बताया जा रहा है कि नर कंकाल को पहले एक बकरवाल ने देखा जो अपनी बकरियों को वहां से लाने के लिए गया था। उसने कंकाल को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी।

अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह कंकाल महिला अथवा पुरुष का है और न ही कंकाल के पास मिले कपड़ों में कोई पहचान पत्र अथवा अन्य सामान बरामद हुआ है, जिससे इस कंकाल की पहचान हो सके। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि मानव कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सुंदरनगर डैड हाऊस भेज दिया है। फोरैंसिक टीम की मदद से यह पता लगाया जाएगा कि यह कंकाल किसका है। पोस्टमार्टम व फोरैंसिक रिपोर्ट के बाद इसकी सूचना सभी थानों को भेजते हुए इसके बारे में पता लगाने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस मामले दर्ज कर जांच कर रही है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।