हार्ट अटैक को अस्थमा अटैक बता आईजीएमसी रेफर कर दिया मरीज
January 4th, 2020
| Post by :- Ajay Saki
| 181 Views

हिमाचल में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल तो देखिए, अस्पतालों में मरीजों को बिना चेक किए ही रेफर कर दिया जा रहा है। डॉक्टरों पर काम का बोझ बढ़ने का बहाना बनाकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसा ही मामला शिमला के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (रिपन) में सामने आया है। बीते 23 दिसंबर को यहां के इमरजेंसी वार्ड में लाए गए हार्टअटैक के मरीज को अस्थमा का रोगी बताकर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) रेफर कर दिया गया। आईजीएमसी में जब मरीज की जांच की गई तो उसे हार्ट अटैक निकला। इसके बाद उसका उपचार शुरू कर ऑपरेशन किया गया। अब मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है। शिमला के रामबाजार निवासी जय श्रीधर की तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें रिपन अस्पताल की इमरजेंसी में लाए थे, लेकिन उन्हें अस्थमा का अटैक बताकर आईजीएमसी रेफर कर दिया था।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।