
चंबा में पति ने अपनी पत्नी के सिर पर डंडे से वार कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार चंबा के किहार की ग्राम पंचायत डियर में पति और पत्नी के बीच सुबह किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
फिर झगड़ा मारपीट तक पहुंच गया और इसके बाद पति ने पत्नी के सिर पर डंडे से वार कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान भांतो देवी पत्नी सुभाष कुमार के रूप में हुई है। पुलिस से हत्या का मामला दर्जकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। डीएसपी रमन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
Source: Eyewitness News Himachal
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।