
मंडी जिला के सराज हलके के बालीचौकी में शनिवार सुबह टाटा सूमो के खाई में गिरने से 14 लोग घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर है। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी में भर्ती करवाया गया है। सूमो के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को घटनास्थल से निकाल अस्पताल पहुंचाया।
सभी लोग बालीचौकी से अपर धार गांव में किसी रिश्तेदार के घर की प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। बालीचौकी के साथ ही थाची डिडर सड़क पर जीरो प्वाइंट के पास एकाएक सामने से तेज गति में आई एक गाड़ी आ गई। इसे बचाने के चक्कर में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इससे वाहन अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट खाई में गिर गया। इससे सूमो में सवार सभी 14 लोग घायल हो गए।
घायलों में नोक सिंह पुत्र रामदास गांव पलाईछ (बंजार), मेघ सिंह पुत्र सीताराम शायरी (बालीचौकी), विद्या देवी पत्नी हेतराम नुहांडा (बंजार), भगवती पत्नी केशव राम गांव शालाधा (बंजार), जयचंद पुत्र वर चंद गांब चलाअडी (बंजार), देवकी देवी पत्नी देवेंद्र कुमार गांब शवाथा (बाली चौकी), पवन कुमार पुत्र देवेंद्र कुमार शवाथा, लित्रा पुत्री देवेंद्र कुमार, निर्मल देव पुत्र जगदीश, शालावार (बंजार), मदन गोपाल पुत्र हेतराम नुहाडा (बंजार), रामी देवी पत्नी दलवत सुजाड (बंजार), सरला देवी पत्नी खेमराज जुहड (आनी), खेमराज पुत्र परसराम आनी, दलवत पुत्र केसू राम, गांव सुजाड (बंजार) शामिल हैं। गंभीर घायल चार लोगों को प्रशासन की तरफ से तहसीलदार बालीचौकी रमेश राणा ने 15-15 हजार, एक को 10 हजार और बाकी को पांच-पांच हजार रुपये की फौरी राहत राशि दी है। पुलिस चौकी बालीचौकी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की दी है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।