
चम्बा : चम्बा चौगान में मिंजर मेले के लिए बाहरी राज्यों से आए व्यापारियों में जगह को लेकर आपस में हाथापाई हो गई। इस दौरान चौगान में व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस कर्मियों ने मौके पर जाकर बीच-बचाव किया तथा मामला शांत करवाया। बाद में दोनों पक्षों में समझौता करवाया। गौरतलब है कि मेले के दौरान चम्बा चौगान में आगामी कुछ समय के लिए व्यापार का समय दिया गया है, ऐसे में चौगान में डोम के बाहर भी कई व्यापारी कपड़े, जूते व अन्य सामान बेचते हैं।
सोमवार दोपहर को भी जब कुछ बाहर के व्यापारी फड़ी को सजा रहे थे तो चौगान में जमीन को लेकर कुछ बहसबाजी हो गई, जिसके बाद अचानक दोनों फड़ी संचालकों में हाथापाई हो गई जो लात-घूंसों में तबदील हो गई। दोनों की लड़ाई के दौरान आसपास के दुकानदारों का सामान भी बिखर गया। लड़ाई के दौरान मेले में पहुंचे लोगों व गश्त में तैनात पुलिस कर्मियों ने आकर दोनों की लड़ाई खत्म करवाई जिसके बाद मामला शांत हुआ। जिला प्रशासन ने सूचना के बाद चौगान में डोम के बाहर फड़ी संचालकों को हटाया और उन्हें कड़ी चेतावनी दी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।