
रिकांगपिओ : हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में कुदरत लगातार अपना कहर बरपा रही है। वीरवार सुबह लगभग 5 बजे जिला किन्नौर की तहसील सांगला के अंतर्गत बादल फटने से कामरू गांव के गोटखालांग व सांगला के टोंग टोंग चे में बाढ़ आने से गोटखालांग में लगभग 2 दर्जन से अधिक वाहन भी मलबे की चपेट में आ गए। एक ओर जहां वाहनों को भारी क्षति पहुंची है तो वहीं दूसरी तरफ बाढ़ से बागवानों के बगीचों को भी भारी नुक्सान पहुंचा है। हालांकि उक्त नालों में बाढ़ आने से किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ है परंतु इससे सरकारी व निजी संपत्ति का भारी नुक्सान हुआ है। बारिश व बाढ़ के आने से करछम से सांगला-छितकुल संपर्क सड़क मार्ग भी जगह-जगह पर अवरुद्ध हो गया था, जिसे दोपहर तक मार्ग को बहाल कर दिया गया।
करछम के पास 5 घंटे अवरुद्ध रहा एनएच
वीरवार सुबह रुनंग खंड में भी अचानक बाढ़ आ गई, जिससे करछम के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पूरी तरह अवरुद्ध हो गया तथा रामपुर शिमला की ओर छोटे व बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। मार्ग के अवरुद्ध होने की सूचना मिलते ही एनएच प्राधिकरण मशीनों के साथ मौके पर पहुंचा व बाढ़ का पानी कम होने पर मार्ग की बहाली का कार्य शुरू किया तथा लगभग 5 घंटे बाद मार्ग को बहाल कर दिया गया।
बारिश व बाढ़ से 88.95 करोड़ का नुक्सान
डीसी किन्नौर किन्नौर तोरूल एस. रवीश ने बताया कि वीरवार को कामरू में बाढ़ आने से लगभग 27 वाहन मलबे की चपेट आ गए हैं, जिससे वाहनों को क्षति पहुंची है तथा बागवानों के बगीचों को भी नुक्सान पहुंचा है। जिला में बारिश व बाढ़ आदि के कारण लगभग 88 करोड़ 95 लाख के नुक्सान का आकलन किया जा चुका है तथा जिला में अभी भी 13 संपर्क सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं, जिनकी बहाली के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से ऐसे मौसम में आवाजाही न करने की अपील की है।
सांगला व निचार तहसील के स्कूल 20 से 22 जुलाई तक बंद
डीसी किन्नौर ने बारिश, बाढ़ व भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए सांगला व निचार तहसील के सभी सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को 20 से 22 जुलाई तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।