
नादौन नगर पंचायत के अंतर्गत अन्य राज्यों के मजदूरों के लिए कर्फ्यू पास बनाने का कार्य शुरू हो गया है। उनकी पहचान तथा अन्य जरूरी कागजात देखने का जिम्मा नगर पंचायत प्रधान सहित सभी प्रतिनिधियों को दिया गया है। नगर पंचायत प्रधान द्वारा सही पहचान करके उस व्यक्ति का कर्फ्यू पास जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एसडीएम कार्यालय नादौन भेजा जा रहा है।
नगर पंचायत प्रधान रीना देवी ने बताया कि यहां सभी अन्य राज्य के मजदूरों की जांच पड़ताल की जा रही है। ऐसे सभी लोगों को सख्त हिदायतें दी जा रही हैं कि कार्य के दौरान कोरोना महामारी से लड़ने के लिए बताए गए नियमों का पालन करें। सामाजिक दूरी बनाकर रखें। मास्क का प्रयोग करना जरूरी है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।