
जोगिन्दर नगर, (मंडी)08 जनवरी- सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध देव कला मंच जमोधार करसोग के कलाकारों ने आज चौंतड़ा विकास खंड की ग्राम पंचायत गलू तथा ढेलू में सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होने स्थानीय लोगों का गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मनोरंजन करते हुए जन मंच, मुख्य मंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन-1100, आयुष्मान भारत व हिम केयर योजना, गृहिणी सुविधा योजना, सहारा योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का भी आहवान किया। इसके अलावा लोगों को नशे के दुष्प्रभावों बारे भी जागरूक किया गया।
इस मौके पर गलू पंचायत प्रधान नत्थू राम, सचिव मोहन, प्रधान ढेलू पंचायत राजेश कुमार, उप प्रधान संसार चंद, सचिव मंगत राम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
खराब मौसम को देखते हुए आगामी प्रचार अभियान अब 15 जनवरी से
इस बीच एपीआरओ जोगिन्दर नगर राजेश जसवाल ने बताया कि विभागीय निर्देशों के तहत खराब मौसम के चलते आगामी कार्यक्रम को 14 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों को पंचायत स्तर पर जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस विशेष प्रचार अभियान को अब 15 जनवरी से पुन: शुरू किया जाएगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।