
चम्बा जिला के क्षेत्र बनीखेत में शनिवार को विवाहिता ने स्टोर में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी । वहीं मिली जानकारी के अनुसार 6 साल पहले ही हुई ही शादी । पुलिस ने बयान के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं वहीं बताया जा रहा है कि विवाहिता पिछले कुछ महीनों से अपने मायके ही रह थी । जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची एवम कागजी कारवाई पूरी कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है एवम विवाहिता के मायके वालों के बयान पर आगामी कारवाई शुरू कर दी है,मृतिका के मायके वालों ने उसके पति के ऊपर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है । पुलिस टीम डलहौजी ने शव को कब्जे में ले लिया है वहीं शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है । डीएसी मुख्यालय अजय कुमार ने बताया की केस की तब्दीश एवम जांच की जा रही है ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।