
विधानसभा देहरा के अंतर्गत पड़ने वाले राजकीय महाविद्यालय ढलियारा के इंदिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के स्थानीय अध्ययन केंद्र (1140) में जुलाई 2019 के सत्र में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों में विशेष रुझान रहा। इस सत्र में कुल 267 नए छात्रों ने प्रवेश लिया। इस बार से इग्नू ने नए चॉइस बेस्ड क्रेडिट प्रणाली को स्नातक स्तर पर लागू कर दिया है। आज महाविद्यालय में नए विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरण (इंडक्शन) बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ प्रोमोद पटियाल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। तथा बैठक की अध्यक्षता अध्ययन केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुल्तान सिंह जसवाल ने की। इसमे विद्यार्थियों को इग्नू तथा इसके पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गयी। कार्यक्रम में परामर्शदाता मुकेश शर्मा व धर्मेंदर कुमार ने विद्यार्थियों की विभिन्न समस्यायों का मौके पर ही समाधान कर दिया। अपने संबोधन में डॉ दिनेश शर्मा ने छात्रों को अपनी पढाई को सार्थक करने की सलाह दी तथा हमेशा समाज को अपने व्यक्तिगत लाभ से ऊपर रखने को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। डॉ जसवाल ने पूरे वर्ष भर केंद्र की चलने वाली गतिविधियों तथा परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म भरने के साथ साथ रिजल्ट इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में छात्रों के सिवा राज मनकोटिया, रजनीश कुमार, दिलीप व संजीव कुमार शामिल रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।