सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सरकार की बताई उपलब्धियां
देहरा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का नाट्य दल “त्रिगर्त वसुंधरा रंगमंच” नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से लोगों को वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं बताने के लिए देहरा की 30 पंचायतों में जायेंगे | जानकारी देते हुए इस दल के पंजाबी गायक रोहित वोहरा ने बताया कि हिमाचली एवं पंजाबी गांव से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं | उन्होंने बताया कि टी-सीरीज कंपनी द्वारा उनका गाना “कंगना” ध्वाला व घलौर के लोगों ने बहुत पसंद किया |
इस दल में लेख राज, सुरजीत, काकू, अशोक, सुमित, रमन, मोनिका, नीना पठानिया, आरव, अक्षिता, मनोज आदि ने नाटक “गुरु चेला” से “गृहणी सुविधा योजना”, “स्वावलंबन योजना”, “शगुन” के बारे में बताया | साथ ही जय राम सरकार की देहरा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का नाट्य दल “त्रिगर्त वसुंधरा रंगमंच” नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से लोगों को वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं बताने के लिए देहरा की 30 पंचायतों में जायेंगे | जानकारी देते हुए इस दल के पंजाबी गायक रोहित वोहरा ने बताया कि हिमाचली एवं पंजाबी गांव से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं | उन्होंने बताया कि टी-सीरीज कंपनी द्वारा उनका गाना “कंगना” ध्वाला व घलौर के लोगों ने बहुत पसंद किया |
इस दल में लेख राज, सुरजीत, काकू, अशोक, सुमित, रमन, मोनिका, नीना पठानिया, आरव, अक्षिता, मनोज आदि ने नाटक “गुरु चेला” से “गृहणी सुविधा योजना”, “स्वावलंबन योजना”, “शगुन” के बारे में बताया | साथ ही जय राम सरकार की उपलब्धियां भी बताई |
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है। पाठक चाहे आलेखों से सहमत हों या असहमत, किसी भी लेख पर टिप्पणी करने को स्वतंत्र हैं। हम उन टिप्पणियों को बिना किसी भेद-भाव के निडरता से प्रकाशित भी करते हैं चाहे वह हमारी आलोचना ही क्यों न हो। आपसे अनुरोध है कि टिप्पणियों की भाषा संयत एवं शालीन रखें।