केंद्रीय विश्विद्यालय देहरा में राजनीति पर दी जानकारी
October 16th, 2019 | Post by :- | 206 Views
केंद्रीय विश्विद्यालय देहरा में राजनीति पर दी जानकारी

केंद्रीय विश्विद्यालय देहरा परिसर में राजनीति पर बांटा ज्ञान वैश्विक आचार नीति दिवस के उपलक्षय पर हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्विद्यालय के सप्त सिंधु परिसर देहरा में राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा बुधवार को राजनीतिक आचार नीति विषय पर चर्चा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में देहरा परिसर निदेशक प्रोफेसर हर्षवर्धन शर्मा मुख्यातिथि रूप से उपस्थित रहे । वहीं कार्यक्रम मुख्यातिथि ने अपने शब्दों में कहा कि राजनीति में शुद्ध आचरण अपनाना चाहिए । कार्यक्रम में विशिष्ट रूप में पहुंचे दीनदयाल उपाध्याय पीठाध्यक्ष प्रोफेसर अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि राजनीति में गिरते हुए मूल्यों पर आत्मनिरीक्षण करने की आवश्यकता है।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजनीतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉक्टर जगमीत बाबा वक्तव्य रहे वहीं मुख्या वक्ता ने राजनीतिक व्यवस्था के पतन व उसके कारणों पर विशेष रूप से जानकारी दी और उन्होंने बताया कि वर्तमान स्थिति में लोगों का राजनीतिक व्यवस्था और राजनीतिक प्रतिनिधियों पर से विश्वास उठता ही जा रहा है साथ ही साथ राजनीतिक मूल्यों को स्थापित किये बिना राजनीतिक पतन को नहीं रोका जा सकता । कार्यक्रम में इतिहास विभाग के सह-आचार्य डॉक्टर चन्द्रदीप कंवर ने अपने बहुमूल्य विचार रखे ।कार्यक्रम में डॉक्टर वेद प्रकाश,डॉक्टर ज्योति पराशर,दिनेश,मनीष,ऋषि कुमार,लकेश चौहान,सोम चंद,पंकज शर्मा सहित गैर-शिक्षक वर्ग एवम विद्यार्थी भी उपस्थित रहे ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।