
पोषण माह के तहत मंगलवार को समेकित बाल विकास परियोजना वृत्त बजौरा में एक जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को पौष्टिक आहार की विस्तृत जानकारी दी गई तथा उनके हीमोग्लोबिन की जांच की गई। इस अवसर पर पर्यवेक्षक नरेश कौंडल, स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट बृजमोहन शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजू व रमा देवी और मिडवाइफ इंदिरा देवी उपस्थित रहे। पोषण माह के दौरान आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए नरेश कौंडल ने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला थरास में स्वच्छ पेयजल पर स्कूली विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता योगा रानी व आशा वर्कर चंद्रमणि ने जलजनित रोगों के बारे में जानकारी दी। पानी की सफाई और ओआरएस घोल बनाने की विधि भी समझाई गई। कौंडल ने बताया कि पोषण माह के तहत 4 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बजौरा तथा राजकीय उच्च विद्यालय सचाणी में किशोरियों के हीमोग्लोबिन स्तर की जांच की जाएगी। स्वास्थ्य उप-केंद्र हुरला में भी एचबी जांच की जाएगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।