
सोलन : जिला सोलन में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सैंपलिग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद से क्षेत्रीय अस्पताल सोलन सहित जिले के अन्य प्रमुख अस्पतालों में कोरोना के लक्षण पाए जाने वाले मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं। विभाग द्वारा प्रतिदिन 150 से 200 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 43 हो चुकी है। संक्रमण के सबसे अधिक मामले जिला के बीबीएन क्षेत्र से आ रहे हैं।
15 जून के बाद जिले में कोरोना की रफ्तार पहले से कहीं अधिक बढ़ी है। इससे पहले कोरोना के पांच से सात मामले ही थे, लेकिन अचानक से कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। प्रतिदिन औसतन पांच से सात मामले इन दिनों आ रहे हैं। दो दिन में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोविड केयर सेंटर को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। कोविड केयर अस्पताल काठा और एमएमयू में 50-50 बेड की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जिले के जो कोविड केयर सेंटर अस्थायी रूप से बंद किए गए थे उन्हें भी तैयार रखने के दिशानिर्देश दिए गए हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पतालों व सीएचसी में सर्दी, जुकाम व बुखार सहित कोरोना के लक्षण पाए जाने वाले मरीजों के टेस्ट करवाए जा रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजन उप्पल का कहना है कि जिले में कोरोना के सैंपल बढ़ाए जाने के निर्देश आए हैं और ऐसे सभी मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं जिनमें कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।