
हमीरपुर : राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक डॉ. पवन वर्मा द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम ‘‘ मैं भी नशे के खिलाफ के तहत पुरुष वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले करवाए गए। डॉ. पवन वर्मा ने बताया कि फाइनल मुकाबला जोरदार रहा। फाइनल में विशाल विक्रांत, निखिल, सेंटी गोविंद सचिन, हर्ष संख्यान गुलेरिया, और आभय शर्मा की टीमें विजेता रही। वहीं दूसरी ओर उपविजेता की ट्रॉफी साहिल, रोहित, अंशुल, रितिक, विशाल, रेशव, आयुष और यश ने जीती। प्रतियोगिता में मुख्यअतिथि प्राचार्या अंजू बता सहगल रहीं। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी तथा शुभकामनाएं दी। डॉ. पवन कुमार वर्मा ने बताया कि जल्द ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का वार्षिक खेलकूद कैलंडर जारी होने जा रहा। राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर की विभिन्न खेल दल का चयन इन्हीं महाविद्यालय में हो रही प्रतियोगिताओं के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि खेलकूद प्रतियोगिता में कॉलेज की करीब 15 लड़कों व लड़कियों की टीमों ने भाग लिया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।