क्या आपकी कुंडली में है अपने घर और वाहन का सुख? दिलचस्प जानकारी #news4
October 17th, 2021
| Post by :- Ajay Saki
| 208 Views

कुंडली के कौन से योग दे सकते हैं वाहन और घर का सुख जानिए, पढ़ें उपाय भी
दुनिया में हर किसी की यही जरूरत और चाहत होती है कि उसका अपना एक घर हो और उसका अपना दो पहिया या चार पहिया वाहन हो। आइए यहां जानते हैं कुंडली के कौन से योग आपको वाहन और घर का सुख दे सकते हैं और इन्हें पाने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं ? जानिए यहां …
* अपना घर खरीदने या बनाने के लिए चंद्र और मंगल कुंडली में मजबूत होने चाहिए।
* जिनकी कुंडली में चौथा भाव बली हो उसका घर अवश्य बनेगा। जितने बली ग्रह चौथे भाव पर होंगे उतने ही घर जातक के होंगे लेकिन अगर राहु का प्रभाव चौथे भाव पर हो तो वह अपने घर का सुख नहीं ले सकेगा। हो सकता है घर तो आलिशान हो लेकिन खुद सरकारी मकान में रहे।
* शुक्र जितना अच्छा होगा घर उतना ही आलिशान होगा, भव्य होगा।
* मंगल अगर नीच का हो साथ ही राहु से पीड़ित हो तो घर सुन्दर नहीं होगा और घर में रहकर सुख नहीं मिलेगा।
* चंद्र खराब हो तो घर बनाने में परेशानी आती है और माता-पिता का सहयोग नहीं मिलता है।
जानिए उपाय-
– चांदी का चोकोर टुकड़ा हमेशा अपने पूजा स्थान में रखें।
– सोना चांदी और तांबा इन तीन धातुओं की अंगूठी अनामिका में पहनें।
– 11 मंगलवार गरीबों को मिठाई बाटें।
– राहू का प्रभाव हो तो घर से कूड़ा करकट बाहर निकालें।
– इलेक्ट्रॉनिक्स का खराब सामान घर से बाहर करें ।
– मां दुर्गा या भैरव की आराधना करें।
वाहन के लिए कौन से ग्रह योग जरूरी है। जानिए यहां-
– राहु इंसान को चाहकर भी वाहन नहीं खरीदने देता।
– शुक्र और चौथा भाव कमजोर हो तो सामर्थ्य होने के बाद भी इंसान वाहन नहीं खरीद सकता।
– राहु-शनि-मंगल चौथे भाव को प्रभावित करें तो गाड़ी का इंजन जल्दी-जल्दी खराब होता है अर्थात गाड़ी अधिकतर समय गैराज में ही रहती है।
– चंद्रमा खराब हो तो ड्राइविंग सही नहीं होती और दुर्घटनाएं हो जाती है।
करें अन्य ये उपाय भी-
– दोषी ग्रह, नीच ग्रह, मारकेश के रंग की गाड़ी कदापि न लें।
– मंगल शनि खराब हों तो काली, लाल व नीले रंग की गाड़ी न खरीदें।
– गाड़ी का नंबर जन्मांक के विपरीत न लें।
– लोहे का दान करें।
इसके अलावा सबसे सरल उपाय यह है कि किसी भी मंदिर में देवता के वाहन को पहले पूजें। जैसे शिव मंदिर में नंदी को, गणेश मंदिर में चूहे को, दुर्गा मंदिर में सिंह को और बाद में प्रतिमा की पूजन करें ताकि वाहन संबंधी परेशानियां दूर हो।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।