
एरबिल (इराक)। उत्तरी इराक के एक गांव में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के हमले में कुर्दिश बल के एक सदस्य समेत कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। कुर्दिश मीडिया ने शुक्रवार को यह खबर दी।
सरकारी प्रसारक रूडा ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि यह हमला मखमौर क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार देर शाम को हुआ जिसके बाद कुर्दिश पेशमेर्गा बलों के साथ टकराव पैदा हो गया। मारे गए लोगों में नौ पेशमर्गा एवं तीन नागरिक हैं।
वैसे इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अन्य ब्योरा भी तत्काल उपलब्ध नहीं है। आईएस को 2017 में लड़ाई के मैदान में हरा दिया गया था लेकिन कुर्दिश पेशमर्गा लड़ाकों समेत इराकी सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर हमले किया जाना आम है। कई इलाकों में आतंकी सक्रिय हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।