दिल्ली में ISIS आतंकी गिरफ्तार, करता था क्रिप्टोकरेंसी के जरिए फंडिंग #news4
August 7th, 2022
| Post by :- Ajay Saki
| 99 Views

नई दिल्ली। NIA ने स्वतंत्रता दिवस से पहले शनिवार को बटला हाउस इलाके से एक आईएसआईएस आतंकी मोहसिन अहमद को गिरफ्तार कर लिया। एनआईए ने दावा किया कि मोहसिन क्रिप्टोकरेंसी के जरिए फंडिग करता था।
एजेंसी ने कहा कि बटला हाउस के जोगाबाई एक्सटेंशन निवासी मोहसिन को कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन गतिविधियां संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
एनआईए को जांच के दौरान मोहसिन की सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली। यह भी पता चला की यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर ISIS का ऑनलाइन प्रोपेगेंडा फैला रहा है।
गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी से एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।