
धर्मशाला : जेबीटी बैचवाइज रिजल्ट में बीएड अभ्यर्थियों को मिली नौकरी पर जेबीटी प्रशिक्षुओं में रोष है। विरोधस्वरूप मंगलवार को डाईट धर्मशाला के प्रशिक्षुओं ने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया। प्रशिक्षुओं ने कहा कि सरकार द्वारा इस पर रिव्यू नहीं किया गया तो उन्हें भूख हड़ताल पर बैठना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि जेबीटी की नौकरी भी बीएड को ही देनी है तो डाईट संस्थानों को बंद कर देना चाहिए। जेबीटी यूनियन के प्रदेश महासचिव जगदीश परयाल ने कहा कि मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है। काफी संख्या में जेबीटी धारक प्रशिक्षु डिप्लोमा करके बैठे हैं और प्रदेश भर के डाईट सैंटरों में अध्ययनरत हैं ऐसे में बीएड वालों की भर्ती करने की क्या आवश्यकता पड़ी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।