पंडोगा में 2 वाहनों में पकड़े साढ़़े 7 लाख रुपए के आभूषण,आबकारी विभाग ने वसूला जुर्माना #news4
April 10th, 2022 | Post by :- | 132 Views

हरोली : ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर गांव पंडोगा में पंजाब की ओर से आ रहे 2 वाहन चालकों से साढ़े 7 लाख रुपए से अधिक के सोने व चांदी के आभूषण पकड़े जिनसे संबंधित कागजात व बिल न मिलने पर विभाग ने उनसे लगभग साढ़े 45 हजार रुपए का टैक्स व जुर्माना वसूला है।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद पंजाब के जिला होशियारपुर से आ रहे वाहन की पंडोगा स्थित राज्य कर व आबकारी विभाग के पड़ताल नाके पर निरीक्षक गौरव कुमार की अगुवाई में टीम ने चैकिंग की तो उसमें 3,36,720 रुपए की कीमत के 69 ग्राम सोने व 13,417 रुपए की कीमत के 195 ग्राम चांदी के आभूषण मिले। इसी तरह पंजाब से ही आ रहे दूसरे अन्य वाहन से भी 4 लाख 5 हजार 40 रुपए की कीमत के 83 ग्राम सोने के आभूषण मिले।

नाके पर तैनात अधिकारी ने जब वाहन चालकों से सोने व चांदी के आभूषणों से संबंधित बिल एवं कागजात दिखाने को कहा तो वे उसमें असमर्थ रहे। अधिकारी गौरव कुमार ने तत्काल इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी, जहां से दिशा-निर्देश पाने के उपरांत एक वाहन चालक से 24,310 रुपए व दूसरे से 21,010 रुपए बतौर टैक्स एवं जुर्माना वसूला। इसकी पुष्टि राज्य कर व आबकारी विभाग के उपायुक्त कंवर शाहदेव कटोच ने की है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।