
राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में सीएससीए के लिए शपथ समारोह का अयोजन प्राचार्य डॉ मस्तराम की अध्यक्षता में किया गया। अध्यक्ष पद की ज्योति कुमारी , उपाध्यक्ष पद की सारिका, सचिव पद की नीति व संयुक्त सचिव के पद की शिवा को शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में इको क्लब की प्रभारी प्रोफेसर अंजली सैनी व एनएसएस प्रभारी विरेंद्र शर्मा ने एनएसएस एवं इको क्लब के सदस्य को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें दीक्षा, सारिका , तुलसी ने प्रथम स्थान हासिल किया अन्य अन्य प्रतिभागियों में राजीव, सीमा व तुलसी दूसरा ने स्थान हासिल किया इस अवसर पर प्रोफेसर हरीश, प्रोफेसर नितिका शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा, अंजलि, किरण, विवेकानंद शर्मा, कार्यालय अधीक्षक अशोक राणा सहायक अधीक्षक रंजीत रणौत, लिपिक रेणु वाला, पुस्तकालयध्य्क्ष, रविंद्र कुमार और आशा, विद्या,सिमरो देवी भी मौजूद रहीं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।