
पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत चिट्टे व अवैध शराब का काला कारोबार पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। आए दिन यहाँ नशीले पदार्थों सहित कथित नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं। कई तो ऐसे हैं जिन पर पहले भी नशीले पदार्थों की तस्करी के कई मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। इसी क्रम में नशे के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के दौरान सोमवार को जिला की ए एस पी आकृति शर्मा व नूरपुर के डी एस पी साहिल अरोड़ा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छन्नी में दबिश देकर नशे की बड़ी खेप व नगदी सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए एस एस पी कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया की आज सुबह करीब चार बजे धर्मशाला से एएसपी आकृति शर्मा डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा व नारकोटिक्स सेल कांगड़ा की टीम द्वारा छन्नी बेली में जब गांववासी सो ही रहे थे, तो पूरे गांव की नाकेबन्दी करके छापेमारी शुरू कर दी। अतः इसी दौरान काजल पत्नी गोविंदा से 34.4 ग्राम हेरोइन तथा सुनीता पत्नी आशा नन्द से 45000 मिली , सुनीता पत्नी सुखदेव से 35000 मिली , सुरिंदर पुत्र रत्न चन्द से 35000 मिली अवैध शराब और महंगा राम से करीब चार लाख की नकदी बरामद की गई । वहीं इस छापेमारी के दौरान लाखो लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया व चलती भठियो को भी नष्ट किया गया। इस छापेमारी से नशे के गढ़ छन्नी बेली में हड़कंप मच गया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।