
उमण्डल धीरा के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरा में आयोजित की जा रही 27वीं चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आज समापन हो गया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित सीएसआईआर पालमपुर के वरिष्ठ विज्ञानी डॉ विपिन हलान ने अव्व्ल प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदर्शित किए गए विभिन्न मॉडलों की तारीफ करते हुए विपिन ने बच्चों के मॉडलों की तारीफ करते हुए, भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने का आशीष दिया। आज संपन्न हुए अंतिम मुकाबलों में गणित ओलंपियाड में सीनियर वर्ग में रावमापा खैरा ने प्रथम, रावमापा राजकीय ने दूसरा तथा राजकीय उच्च विद्यालय नानाओं ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि कनिष्ठ वर्ग में एशियन पब्लिक स्कूल धीरा प्रथम , कैंब्रिज पब्लिक स्कूल पुड़वा द्वितीय तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला दहन की टीम तृतीय स्थान पर रही। वहीं विज्ञान प्रश्नोत्तरी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवारना की टीम प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गढ़जमुला द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसरे स्थान पर रहा। साइंटिफिक सर्वे में रावमापा खैरा के वैभव तथा प्रथम ने पहला स्थान पाया , जबकि सैजल तथा मुस्कान रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना ने दूसरा स्थान पाया। इनोवेशन साइंस मॉडल में अमन पटियाल रेनबो वर्ल्ड पब्लिक स्कूल भवारना प्रथम शगुन राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरा द्वितीय तथा कैलाश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवारना तीसरे स्थान पर रहा। जबकि विज्ञान प्रश्नोत्तरी में कैंब्रिज पब्लिक स्कूल पुड़वा प्रथम, गढ़ जमुला द्वितीय तथा रावमापा खैरा तृतीय स्थान पर रहे। कनिष्ठ वर्ग में कैंब्रिज पब्लिक स्कूल प्रथम, रेनबो पब्लिक स्कूल भवारना द्वितीय तथा राजकीय उच्च विद्यालय नानाओं के विद्यार्थी तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किए गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरा के प्रधानाचार्य सर्वण कुमार, संजय पटियाल, प्रदीप धीमान, राकेश डडवाल, विजय शर्मा, संजय, कुलदीप भंगालिया, प्रीतम चौधरी सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक भी मौजूद रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।