प्रीणी में भूस्खलन व जगतसुख में बाढ़ ने फिर मचाई तबाही, 2 घंटे बंद रहा मनाली-कुल्लू वामतट मार्ग
July 22nd, 2023 | Post by :- | 29 Views

कटराईं : प्रीणी में शुक्रवार रात को भूस्खलन हो गया, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। प्रीणी के साथ जगतसुख गांव के नेहलु नाले में एक बार फिर बाढ़ ने तबाही मचाई। पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी सुबह से ही सड़क की बहाली में जुट गए और सुबह लगभग 10 बजे कुल्लू को मनाली से जोड़ दिया। कुल्लू-मनाली नैशनल हाईवे पतलीकूहल से आगे बंद है जबकि वाम तट मार्ग भी नग्गर से कुल्लू की ओर बंद है। शनिवार को मनाली से नग्गर व नग्गर से पतलीकूहल-रायसन होते हुए मनाली-कुल्लू के बीच वाहनों की आवाजाही सुचारू रही। जगतसुख गांव में नाले में आई बाढ़ ने सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया है जिस कारण यहां दिनभर भारी ट्रैफिक जाम लगा। करजां में भी नाले ने सड़क को क्षतिग्रस्त किया है जिस कारण यहां भी ट्रैफिक जाम लग रहा है।

मनाली-कुल्लू नैशनल हाईवे की बहाली जारी
दूसरी ओर मनाली-कुल्लू नैशनल हाईवे की सड़क बहाली भी लगातार जारी है। रविवार को क्लाथ के मनाली से जुड़ने की उम्मीद है। गत 10 जुलाई को आई बाढ़ के कारण क्लाथ मनाली व पतलीकूहल से कट गया था। एनएचएआई ने आलू ग्राऊंड तक सड़क बहाल कर दी है जबकि आलू ग्राऊंड से आगे क्लाथ पुल में काम चल रहा है। क्लाथ पुल सुरक्षित है, लेकिन एक किनारा कट जाने से वाहनों की आवाजाही बंद है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि ट्रैफिक सुचारू रखने को जगह-जगह पुलिस जवान तैनात हैं।

 

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।