
भरमौर : भरमौर-हड़सर मार्ग पर प्रंघाला नाले के समीप हुए भारी भूस्खलन के कारण लगभग 3 घंटों तक मार्ग बंद रहा। अचानक हुए भूस्खलन के कारण भारी भरकम मलबा व देवदार के पेड़ सड़क पर आ गिरे। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। भूस्खलन के चलते मार्ग बंद होने से अधिकतर लोग कार्तिकेय मंदिर कुगती को आने-जाने वालों के अलावा चौबिया, हड़सर व कुगती गांवों के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। वहीं भूस्खलन की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग द्वारा मौके पर जेसीबी व कर्मचारियों को भेजकर मार्ग को बहाल कर दिया गया। लोक निर्माण विभाग भरमौर के अधिशासी अभियंता सजीव महाजन ने बताया कि मशीनरी भिजवाकर मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया। उन्होंने बताया कि भूस्खलन के कारण काफी अधिक मलबा सड़क पर आ गिरा था, जिसे हटाकर मार्ग खोल दिया गया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।