
पूर्व गृह राज्य मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानन्द के नाम से वायरल एक वीडियो पर विवाद हो रहा है. वीडियो में चिन्मयानंद जैसा दिखने वाला एक शख्स बिना कपड़ों में एक लड़की से मसाज कराते नज़र आ रहा है. वीडियो में चिन्मयानंद जैसे दिखने वाले शख्स से मसाज करने वाली लड़की की बातचीत से अंदाजा होता है की लड़की कॉलेज की छात्रा है क्योंकि वह उससे उसकी पढ़ाई वग़ैरह के बारे में पूछ रहा है. ज़्यादातर वीडियो रिकॉर्डिंग पर 31 जनवरी 2014 की तारीख दिख रही है. वीडियो सुबह का लगता है क्योंकि सुबह की धूप खिड़की से कमरे में आ रही है और चिड़ियां चहक रही हैं. वीडियो में शख्स और लड़की के बीच की बातचीत निजी है और सार्वजनिक करने के लायक नहीं है.
वायरल वीडियो के बारे में पूछने पर चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की ने एनडीटीवी से कहा, ‘चिन्मयानंद का जो भी वीडियो वायरल हो रहा है, जैसा की मैंने लोगों के मुंह से सुना है, देखा नहीं है उसमें मेरा कोई हाथ नहीं है. मैं सिर्फ और सिर्फ उस इंसान को सजा दिलवाना चाहती हूं. मेरे हाथ से पेन ड्राइव छीन ली गयी थी. इससे ज्यादा इसके बारे में कुछ नहीं कहूंगी. मैंने आज के अखबार में पढ़ा है कि वह पेन ड्राइव संजय ने एसआईटी को सौंप दी है. अब उस पेन ड्राइव की सुरक्षा एसआईटी कर सकती है.’
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।