कोटला कलां पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, श्रीराधा कृष्ण मंदिर में नवाया शीश
February 5th, 2023 | Post by :- | 54 Views

ऊना : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर रविवार सुबह जिला मुख्यालय के साथ लगते कोटला कलां स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर पहुंचे। इस दौरान जयराम ठाकुर ने एक तरफ जहां राधा कृष्ण मंदिर में शीश नवाया, वहीं उन्होंने आश्रम के अधिष्ठाता एवं राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती भी जयराम ठाकुर के साथ मौजूद रहे।

जयराम ठाकुर ने मुलाकात के दौरान बाबा बाल जी महाराज का कुशलक्षेम जाना और विराट धार्मिक सम्मेलन को लेकर भी काफी देर चर्चा हुई। जयराम ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज के सान्निध्य में राधा कृष्ण मंदिर में चल रही गतिविधियां वर्तमान समय में उत्तर भारत में आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुकी है। उन्होंने कहा कि राधा कृष्ण मंदिर और राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए भी समय-समय पर भरपूर योगदान सुनिश्चित किया है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।