
आबकारी एवं कराधान विभाग की गलत नीतियों के कारण शराब के ठेकेदार ठेकों को बंद करने की कगार पर पहुंच गए हैं। इंदौरा में पत्रकार वार्ता में आबकारी एवं कराधान विभाग पर आरोप लगाते हुए शराब ठेकेदारों ने कहा कि सरकार ठेकों पर शराब की लिमिट देती है कि इतनी शराब आपको बेचनी ही पड़ेगी जबकि उक्त इलाके में शराब की इतनी लागत है ही नहीं।
उन्होंने कहा कि सरकार अगर उनके बारे में सही फैसला नहीं लेती है तो मजबूरन ठेके बंद कर चाबियां विभाग को सौंपनी पड़ेंगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।