
मनाली : लेह-मनाली हाइवे पर वीरवार को अचानक वाहनों की लंबी कतार लग गई। सभी वाहनों के पहिए थमे हुए थे। कारण था स्थानीय लोगों ने हाइवे का जाम कर दिया था। बड़ी संख्या में लोग हाइवे पर पहुंच गए थे और ट्रैफिक रोक दिया था। हाइवे जाम करने के कारण दोनों ओर करीब 5 किमी तब वाहनों की कतार लग गई थी। स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस स्थानीय लोगों और कारोबारियों को बर्फबारी के चलते आगे जाने से रोक रही है, जबकि पर्यटकों की गाड़ियों को आगे जाने दिया जा रहा है। जाम की सूचना मिलने के बाद मंत्री व विधायक गोविंद सिंह ठाकुर मौके पर पहुंचे और फिर लोगों से बातकर जाम खुलवाया। टूरिस्ट की गाड़ियां हाईवे पर फंस गई हैं। अटल टनल के लिए बर्फ का दीदार करने वाले तमाम टूरिस्ट जाम में फंसे हुए हैं। शिक्षा मंत्री और स्थानीय प्रशासन के आश्वासन के बाद पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों ने चक्का जाम खत्म किया है। स्थानीय पर्यटन कारोबारियो को सोलंगनाला से आगे न जाने के कारण यह धरना और चक्का जाम किया गया था।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।