
शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) ने एम.ए. एजुकेशन चतुर्थ सैमेस्टर और द्वितीय सैमेस्टर रि-अपीयर परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट के अनुसार यह परीक्षाएं 17 जुलाई से शुरू होकर 5 अगस्त तक आयोजित होंगी। विस्तृत डेटशीट विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है। बी.ए.एम.एस. अनुपूरक परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म भरना शुरू : विश्वविद्यालय ने बी.ए.एम.एस. द्वितीय वर्ष बैच 2020-21 अनुपूरक परीक्षाओं के दृष्टिगत परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार परीक्षा फॉर्म व फीस बिना विलंब शुल्क 25 जुलाई तक जमा करवा सकते हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विलंब शुल्क वसूला जाएगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।