
भारतीय सेना नें जम्मू कश्मीर की सीमा पर तंगधार और लीपा वैली, सैक्टर में जबाबी हमला किया है। सेना ने, लाइन ऑफ कंट्रोल को पार करके, ये जबाबी हमला किया है। माना जा रहा है कि 40 के करीब आतंकी इस हमले में मारे गए हैं।
इसके साथ ही, इस ऑपरेशन को पूरा करने के लिए, भारतीय सेना को, पाकिस्तान की दो पोस्टें, जबरी और मंडल पोस्ट, भी ध्वस्त करनी पड़ी।
यह सब भारतीय सेना ने अपने दो सैनिकों के तंगधार में, शहीद होने पर किया है। पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के में बिना किसी उकसावे के फायरिंग की गई । इस सीजफायर उल्लंघन में हमारे सुरक्षाबलों के दो जवान शहीद हो गए , साथ ही एक आम नागरिक की भी जान चली गई थी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।