
शिमला : शिमला जिला के साथ लगते थौला जंगल में शिकार करने गए एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान केवल राम पुत्र कांशीराम गांव अन्नु, डाकघर कथोग व तहसील ठियोग के रूप में की गई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। राकेश कुमार नाम के व्यक्ति ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बीते शुक्रवार की देर शाम कुछ लोग जंगली जानवरों का शिकार करने थौला आए थे। जैसे ही उसने गोली चलने की आवाज सुनी तो तुरंत मौके पर पहुंच गया। वहां देखा तो एक आदमी जमीन पर खून से लथपथ गिर पड़ा था और उसके हाथ में बंदूक थी। पुलिस धारा 336, 304ए, 201,34 और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। प्राथमिक जांच में व्यक्ति द्वारा हाथ पकड़ी बंदूक से अचानक गोली चलने की बात सामने आई है। वहीं इस मामले में आसपास के क्षेत्रों व अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।