Manimahesh Yatra: 20 रुपये पंजीकरण शुल्क, सड़क किनारे नहीं लगेंगे लंगर, बैठक हुई प्रबंधों की चर्चा
July 26th, 2023 | Post by :- | 26 Views

प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के पंजीकरण की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। पंजीकरण करवाने के लिए श्रद्धालुओं को 20 रुपये शुल्क देना होगा। यात्रा प्रबंधों को पुख्ता बनाने के लिए उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक के दौरान चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि जिले में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के कारण सरकारी और निजी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। संबंधित विभागों को तय सीमा के भीतर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित बनानी होगी। यह निर्णय भी लिया गया कि बेहतर आपदा प्रबंधन और सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के पंजीकरण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित होगी। श्रद्धालुओं को 20 रुपयों का पंजीकरण शुल्क देना होगा। चंबा से मणिमहेश डल झील तक उचित कानून एवं व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के लिए सेक्टरों में बांटे जाने और भरमौर, चंबा में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए गए ।

प्रभावी राहत एवं बचाव व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर विशेष टीमों के गठन और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती का निर्णय भी लिया गया। यह भी निर्णय भी लिया गया कि सड़क के किनारे किसी भी संस्था को लंगर लगाने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने विभिन्न विद्युत परियोजनाओं के बांध क्षेत्र और असुरक्षित स्थानों पर ध्वनि प्रसारण यंत्रों के माध्यम से जानकारी देने के साथ-साथ खतरे के चेतावनी चिन्ह स्थापित करने के भी निर्देश दिए। राष्ट्रीय उच्च मार्ग चक्की-चंबा -भरमौर की स्थिति पर विस्तृत चर्चा के दौरान उपायुक्त ने धरवाला, लोथल , दुर्गेठी इत्यादि क्षेत्रों में आवश्यक मरम्मत कार्य और खड़ामुख से आगे चिन्हित स्थानों पर यात्रा से पहले क्रैश बैरियर लगाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने भरमौर-थला चौभिया- हड़सर संपर्क सड़क को यात्रा से पहले हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू करने के निर्देश भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए । 

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।