
शहीद पंकज बडियाल 12वीं पुण्य तिथि पर परिवार के सदस्य नम आंखों से शहीद को याद
देहरा, शहीद पंकज बडियाल की पुण्य तिथि पर परिवार के सदस्य नम आंखों से शहीद को याद करते हुए। इस मौके पर ग्राम पंचायत धवाला की प्रधान और वार्ड पंच उपस्थित रहे ।विदित रहे कि शहीद पंकज का जन्म 25 जुलाई,1982 को ग्राम सनोट में हुआ था। नक्सलियों के साथ लड़ते हुए 29 जून ,2010 को बीर गति को प्राप्त हुए। उनके इस बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।