
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर जी ने पूजा अर्चना के बाद हिमाचल कांग्रेसके प्रदेश स्तर के बार रूम की शुरुआत की प्रदेश अध्यक्ष के साथ शिमला लोकसभा प्रत्याशी धनीराम शांडिल भी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चारों लोकसभा क्षेत्रों में बार रूम की स्थापना की जा रही है इन के जरिए मोदी सरकार की विफलताओं और कांग्रेस पार्टी की जनता हितैषी घोषणाओं को जनता तक पहुंचाया जाएगा। कंट्रोल रूम के संयोजक श्री सौरव सिंह चौहान ने कहा कि यह कंट्रोल रूम दिन रात काम करेंगे। और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिन रात कांग्रेस पार्टी की विचारधाराऔर रण नीति से अवगत कराते रहेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया इंचार्ज राजेंद्र शर्मा भी उपस्थित थे
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।