
कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में शुभ प्रभात हैल्थ क्लब हमीरपुर द्वारा मृदुल पार्क में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने कैप्टन मृदुल शर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। उन्होंने कहा कि वीर सपूतों ने देश की की रक्षा व सुरक्षा की खातिर अपने प्राणों की आहुतियां दी हैं। ऐसे वीर सपूतों की शहादत को देश शत-शत नमन करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे वीर सपूतों के पद चिन्हों पर चलना ही उनके लिए हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने हवालदर मेहर सिंह, 13 जैक राईफल को माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य प्यारे लाल शर्मा, जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुमन कपिल, जिला बीजेपी उपाध्यक्ष अनिल कौशल, जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेश भारद्वााज, मंडलाध्यक्ष बलदेव धीमान, महासचिव हरीश शर्मा, राजेश शर्मा, कांगड़ा बैंक के पूर्व अध्यक्ष रसील सिंह मनकोटिया, प्रिंसीपल राजकीय स्नतकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर हरदेव सिंह जंवाल , जिला महिला मोर्चा की सदस्य नीना ठाकुर, प्रो0 मुकुल शर्मा, शुभ प्रभात हैल्थ क्लब के अध्यक्ष जे0एन0 शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश बजाज ,सचिव आर0 एन0 भारद्वाज, कोषाध्यक्ष पुष्पा शर्मा तथा अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।